Book Title: Agam 13 Upang 02 Rajprashniya Sutra Sthanakvasi
Author(s): Amarmuni, Tarunmuni, Shreechand Surana, Trilok Sharma
Publisher: Padma Prakashan
View full book text
________________
उन तोरणों के आगे दो-दो सिहासन हैं। इन सिंहासनों का वर्णन मुक्तादामपर्यन्त सूत्र ४८, ४९, ५० तथा ५१ के समान कहना चाहिए।
उन तोरणों के आगे चाँदी के दो-दो छत्र हैं। इन रजतमय छत्रों के दण्ड वैडूर्य मणियों के हैं, कर्णिकाएँ (बीच का केन्द्र) सोने की हैं, संधियाँ (जोड़) वज्र की हैं, मोती पिरोई हुई आठ हजार सोने की सलाइयाँ (तानें) हैं तथा दद्दर चन्दन (दद्दर नामक पर्वत का चन्दन)
और सभी ऋतुओं के पुष्पों की सुरभि से युक्त शीतल कान्ति वाले हैं। इन पर मंगलरूप स्वस्तिक आदि के चित्र बने हैं। इनका आकार चन्द्रमण्डलवत् गोल है।
उन तोरणों के आगे दो-दो चामर हैं। इन चामरों की डंडियाँ चन्द्रकांत वैडूर्य और वज्र रत्नों की हैं और उन पर अनेक प्रकार के मणि-रत्नों द्वारा विविध चित्र-विचित्र रचनाएँ बनी हैं, शंख, अकं रत्न, कुंद पुष्प, जलकण और क्षीरोदधि के मथे हुए पुंज के समान फेन-पुंज श्वेत-धवल है, पतले लम्बे बाल हैं। ये सभी चामर सर्वथा रत्नमय, निर्मल यावत् प्रतिरूप-अनुपम शोभाशाली हैं।
उन तोरणों के आगे दो-दो तेलसमुद्गक (सुगन्धित तेल से भरे पात्र-डिब्बे), कोष्ठ का (सुगन्धित द्रव्य) समुद्गक, पत्र-(तमाल के पत्ते) के समुद्गक, चोयसमुद्गक-(चन्दन और
देवदार के बुरादे से बने सुगंधित द्रव्य का पात्र), तगरसमुद्गक (सुगन्धित वृक्षों की छाल से भरे पात्र), एला (इलायची) समुद्गक, हरतालसमुद्गक, हिंगलुकसमुद्गक, मैनसिलरामुद्गक, अजनसमुद्गक रखे हैं। ये सभी समुद्गक रत्नों से बने हुए, निर्मल यावत् अतीव मनोहर हैं।
(7) In front of the festoons, there are baskets of flowers and upto basket containing mops of peacock feathers two each. All these 19 baskets are jewel-studded, clean, dirtless and very beautiful.
There are two thrones in front of each of the festoons. The description of thrones may be understood similar to that in aphorisms 48, 49, 50 and 51 upto garland of flowers.
There are two silver umbrellas each in front of the festoons. The silvery umbrellas are of Vaidurya gems. The central part is of gold. The joints are of Vajra jewels. It has eight thousand gold rods having pearls. The umbrellas are of strong sandal wood and are having fragrance and quiet beauty of the flowers of all seasons. The auspicious Swastikas are painted on them. They are as round as the moon.
र सूर्याभ वर्णन
(125)
Description of Suryabh Deu
***
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org