________________
memorial pillar in Sudharma council-hall. There are many remains (bones) of Thirthankars, properly preserved. They are worthy of worship for you Sir, and other Vaimanik gods and goddesses and are also fit to be adored.
Thereafter, O loveable of gods! It is the duty to be performed by you first of all and is also to be performed later. It is worthy of your conduct and welfare initially and later also. The performance of this act is going to provide you happiness, grandeur and success and as a traditional custom, it shall be a process for bringing happiness."
१८८. तए णं से सूरियाभे देवे तेसिं सामाणियपरिसोववन्नगाणं देवाणं अंतिए एयमट्टं सोचा - निसम्म हट्ट - तुट्ट जाव हयहियए सयणिजाओ अब्भुट्टेति, सयणिजाओ अब्भुट्टेत्ता उववायसभाओ पुरत्थिमिल्लेणं दारेणं निग्गच्छइ, जेणेव हरए तेणेव उवागच्छति, उवागच्छित्ता हरयं अणुपयाहिणीकरेमाणे अणुपयाहिणीकरेमाणे पुरत्थिमिल्लेणं तोरणेणं अणुपविसइ, अणुपविसत्ता पुरथिमिल्लेणं तिसोवाणपडिरूवएणं पचोरुहइ, पच्चरूहित्ता जलावगाहं जहमजणं करेइ, करित्ता जलकिहुं करेइ, करित्ता जलाभिसेयं करेइ, करित्ता आयंते चोक्खे परमसूइभूए हरयाओ पच्चोत्तरइ ।
पचोत्तरित्ता जेणेव अभिसेयसभा तेणेव उवागच्छति, तेणेव उवागच्छित्ता अभिसेयसभं अणुपयाहिणीकरेमाणे अणुपयाहिणीकरेमाणे पुरत्थिमिल्लेणं दारेणं अणुपविसइ, अणुपविसित्ता जेणेव सीहासणे तेणेव उवागच्छइ, उवागच्छित्ता सीहासण - वरगए पुरत्याभिमु सन्निसन्ने ।
१८८. तत्पश्चात् वह सूर्याभदेव उन सामानिक परिषद् के देवों से इस बात को सुनकर और हृदय में मनन कर हर्षित, सतुष्ट, प्रसन्न होता हुआ शय्या से उठा और उठकर उपपात सभा के पूर्व दिग्वर्ती द्वार से निकला, निकलकर हद (जलाशय) पर आया, आकर हद की प्रदक्षिणा करके पूर्व दिशावर्ती तोरण से होकर उसमे प्रविष्ट हुआ। फिर पूर्व दिशावर्ती त्रिसोपान पंक्ति से नीचे उतरा, उतरकर जल में अवगाहन और जलमज्जन. ( स्नान ) किया, जलक्रीडा की, जलक्रीडा करके जलाभिषेक किया, तत्पश्चात् आचमन ( कुल्ला आदि ) करके स्वच्छ और शुचिभूत-शुद्ध होकर हद से बाहर निकला।
ह्रद से बाहर निकलकर जहाँ अभिषेक सभा थी वहाँ आया, फिर अभिषेक सभा की प्रदक्षिणा करके पूर्व दिशावर्ती द्वार से उसमें प्रविष्ट हुआ, पश्चात् सिंहासन के समीप आया और आकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस श्रेष्ठ सिंहासन पर बैठ गया।
सूर्याभ वर्णन
Jain Education International
(185)
For Private
Personal Use Only
Description of Suryabh Dev
www.jainelibrary.org