________________
शानमीमांसा
२५३
ज्ञान के लिए निम्नलिखित शब्दों का प्रयोग किया है-ईहा, अपोह, विमर्श, मार्गणा, गवेषणा, संज्ञा, स्मृति, मति, प्रज्ञा ।' नंदीसूत्र में भी ये ही शब्द हैं। मतिज्ञान का लक्षण बताते हुए तत्त्वार्थसूत्र में कहा गया है कि इन्द्रिय और मन से उत्पन्न होने वाला ज्ञान मतिज्ञान है । स्वोपज्ञभाष्य में मतिज्ञान के दो प्रकार बताए गए हैं-इन्द्रियजन्यज्ञान और मनोजन्यज्ञान । ये दो भेद उपर्युक्त लक्षण से ही फलित होते हैं। सिद्धसेनगणि की टीका में तीन भेदों का वर्णन है-इन्द्रियजन्य, अनिन्द्रियजन्य (मनोजन्य) और इन्द्रियानिन्द्रियजन्य । इन्द्रियजन्य ज्ञान केवल इन्द्रियों से उत्पन्न होता है । अनिन्द्रियजन्य ज्ञान केवल मन से पैदा होता है । इन्द्रियानिन्द्रियजन्य ज्ञान के लिए इन्द्रिय और मन दोनों का संयुक्त प्रयत्न आवश्यक है। ये तीन भेद भी उपर्युक्त सूत्र से ही फलित होते हैं।
की टीका मयुक्त लक्षण से हान्यज्ञान और में
__ अकलंक ने सम्यग्ज्ञान ( प्रमाण ) के दो भेद किए हैंप्रत्यक्ष और परोक्ष । प्रत्यक्ष दो प्रकार का है-मुख्य और सांव्यवहारिक । मुख्य को अतीन्द्रिय प्रत्यक्ष और सांव्यवहारिक को इन्द्रियानिन्द्रिय प्रत्यक्ष का नाम भी दिया है ।" इन्द्रिय प्रत्यक्ष के चार भेद किए गए हैं--अवग्रह, ईहा, अवाय और धारणा । अनिन्द्रिय प्रत्यक्ष को स्मृति, संज्ञा, चिन्ता और अभिनिबोध में विभक्त किया है। श्रुत, अर्थापत्ति, अनुमान, उपमान १. विशेषावश्यकभाष्य, ३६६. २. तदिन्द्रियानिन्द्रियमिमित्तम् , १.१४. ३. तत्त्वार्थभाष्य, १.१४. ४. तत्त्वार्थसूत्र पर टीका, १.१४. ५. लघीयस्त्रय, ३-४.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org