________________
३७०
जैन धर्म-दर्शन
8. एक देश आदिष्ट है सद्भावपर्यायों से और अनेक देश आदिष्ट हैं तदुभयपर्यायों से, अतः चतुष्प्रदेशी स्कन्ध आत्मा है और ( अनेक) अवक्तव्य हैं ।
१०. अनेक देश आदिष्ट हैं सद्भावपर्यायों से और एक देश आदिष्ट है तदुभयपर्यायों से, अतः चतुष्प्रदेशी स्कन्ध ( अनेक ) आत्माएं हैं और अवक्तव्य है ।
११. दो देश आदिष्ट हैं सद्भावपर्यायों से और दो देश आदिष्ट हैं तदुभयपर्यायों से, अतः चतुष्पदेशी स्कन्ध (दो) आत्माएँ हैं और (दो) अवक्तव्य हैं ।
१२. एक देश आदिष्ट है असद्भावपर्यायों से और एक देश आदिष्ट है तदुभयपर्यायों से, अतएव चतुष्प्रदेशी स्कन्ध आत्मा नहीं है और अवक्तव्य है ।
१३. एक देश आदिष्ट है असद्भावपर्यायों से और अनेक देश आदिष्ट हैं तदुभयपर्यायों से, अतएव चतुष्प्रदेणी स्कन्ध आत्मा नहीं है और ( अनेक ) अवक्तव्य हैं ।
१४. अनेक देश आदिष्ट हैं असद्भावपर्यायों से और एक देश आदिष्ट है तदुभयपर्यायों से, अतएव चतुष्पदेशी स्कन्ध ( अनेक ) आत्माएं नहीं हैं और अवक्तव्य है ।
१५. दो देश आदिष्ट हैं सद्भावयों से और दो देश आदिष्ट हैं तदुभयपर्यायों से, अतएव चतुष्पदेशी स्कन्ध ( दो ) आत्माएं नहीं हैं और ( दो ) अवलव्य हैं ।
१६. एक देश सद्भावों से आदिष्ट है, एक देश असद्भावपर्यायों से आदिष्ट है और एक देश तदुभयपर्यायों से आदिष्ट है, इसलिए चतुरूप्रदेशी स्कन्ध आत्मा है, नहीं है और अवक्तव्य है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org