________________
२८००
भगबती सूत्र-श. १९ उ. ४ देवादि के महाप्रवादि चतुष्क
१७ उत्तर-णो इणटे समझे । एवं चउत्थो भंगो भाणियव्वो, सेसा पण्णरस भंगा खोडेयव्वा, एवं जाव थणियकुमारा। ____१८ प्रश्न-सिय भंते ! पुढविकाइया महासवा महाकिरिया महावेयणा महाणिजरा ?
१८ उत्तर-हंता सिया।
प्रश्न-एवं जाव सिय भंते ! पुढविकाइया अप्पासवा अप्पकिरिया अप्पवेयणा अप्पणिज्जरा ?
उत्तर-हंता सिया, एवं जाव मणुस्सा, वाणमंतर-जोइसिय वेमा. णिया जहा असुरकुमारा।
* सेवं भंते ! सेवं भंते ! ति जाव विहरइ *
॥ एगूणवीसइमे सए चउत्थो उद्देसो समत्तो ॥ कठिन शब्वाई-खोडेयवा-निषेध करना चाहिये।
__ भावार्थ-१७ प्रश्न-हे भगवन् ! असुरकुमार महास्रव, महाक्रिया, महावेदना और महानिर्जरा वाले हैं ? .
१७ उत्तर-हे गौतम ! यह अर्थ समर्थ नहीं है । इस प्रकार यहां केवल चौथा भंग कहना चाहिये । शेष पन्द्रह मंगों का निषेध करना चाहिये । इस प्रकार यावत् स्तनितकुमारों तक जानना चाहिये ।
१८ प्रश्न-हे भगवन् ! पृथ्वीकायिक जीव महास्रव, महाक्रिया, महावेदना और महानिर्जरा वाले हैं ?
१८ उत्तर-हाँ, गोतम ! है । इस प्रकार यावत् । प्रश्न-हे भगवन् ! पृथ्वीकायिक जीव अल्पास्रव, अल्पक्रिया, अल्पवेदना
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org