________________
भगवती सूत्र - २४ उ ३ नागकुमारों का उपपात
नहीं, इत्यादि, असुरकुमारों में उत्पन्न होने के योग्य मनुष्यों के समान जानना चाहिये । यावत्
÷०६१
१३ प्रश्न- असंखेज्जवा साउयस ष्णिमणुस्से णं भंते! जे भविए नागकुमारेसु उववजित्तर से णं भंते ! केवहयकालट्टिईएसु उववज्जइ ? १३ उत्तर - गोयमा ! जहणेणं दसवाससहरसाई उकोसेणं देसूणाईं दो पलिओमाईं, एवं जहेब असंखेज्जवासाज्याणं तिरिक्खजोणियाणं णागकुमारेसु आदिल्ला तिष्णि गमगा तहेव इमस्स वि ।
वरं पढमबिएस गमएस सरीरोगाहणा जहण्णेणं साइरेगाई पंचधणुसयाई, उक्कोसेणं तिण्णि गाउयाई, तइयगंमे ओगाहणा जहण्णेणं सूणाई दो गाउयाई, उक्कोसेणं तिष्णिं गाउयाई, सेसं तं चेव ३ |
भावार्थ - १३ प्रश्न - हे भगवन् ! असंख्यात वर्ष की आयुष्य वाला संजी मनुष्य, नागकुमारों में उत्पन्न हो, तो कितने काल की स्थिति वाले नागकुमारों में उत्पन्न होता है ?
Jain Education International
१३ उत्तर - हे गौतम ! जघन्य दस हजार वर्ष और उत्कृष्ट देशोन दो पत्योपम की स्थिति वाले नागकुमारों में उत्पन्न होता है । इस प्रकार असंख्यात वर्ष की आयुष्य वाले तिर्यचों का नागकुमारों में उत्पन्न होने सम्बन्धी प्रथम के तीन गमक जानना चाहिये । परन्तु पहले और दूसरे गमक में शरीर की अवगाहना जघन्य सातिरेक पाँच सौ धनुष और उत्कृष्ट तीन गाऊ होती है । तीसरे गमक में अवगाहना जघन्य देशोन दो गाऊ और उत्कृष्ट तीन गाऊ की होती है, शेष पूर्ववत् ( १-२-३) ।
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org