Book Title: Bhagvati Sutra Part 06
Author(s): Ghevarchand Banthiya
Publisher: Akhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 542
________________ भगवती सूत्र-श. २४ 3 ३२ ज्योतिषी देवों का उपपात ३१७१ भंते ! जे भविए जोइसिएसु उवजित्तए से णं भंते ! केवइ० ? ____३ उत्तर-गोयमा ! जहण्णेणं अट्ठभागपलिओवमट्टिईएसु, उकोसेणं पलिओवमवाससयसहस्सट्टिईएसु उववजइ, अवसेसं जहा असुरकुमारुद्देसए । णवरं ठिई जहण्णेणं अट्ठभागपलिओवमं, उक्कोसेणं तिण्णि पलिओवमाइं । एवं अणुबंधो वि, सेसं तहेव । णवरं कालादेसेणं जहण्णेणं दो अट्ठभागपलिओवमाई, उक्कोसेणं चत्तारि पलिओवमाइं वाससयसहस्समभहियाइं-एवइयं ० १ । भावार्थ-३ प्रश्न-हे भगवन् ! असंख्यात वर्ष की आयु वाला संज्ञी पंचेन्द्रिय तिर्यंच-योनिक ज्योतिषी में उत्पन्न हो, तो कितने काल की स्थिति वाले ज्योतिषी में उत्पन्न होता है ? .. ३ उत्तर-हे गौतम ! वह जघन्य पल्योपम के आठवें भाग और उत्कृष्ट एक लाख वर्ष अधिक एक पल्योपम की स्थिति वाले ज्योतिषी में उत्पन्न होता है, शेष असुरकुमार उद्देशक के अनुसार । स्थिति जघन्य पल्योपम के आठवें भाग और उत्कृष्ट तीन पल्योपम की होती है और इसी प्रकार अनुबन्ध भी होता है, शेष पूर्ववत् । कालादेश से जघन्य पल्योपम के दो आठवें भाग और उत्कृष्ट एक लाख वर्ष अधिक चार पल्योपम तक यावत् गमनागमन करता है ।। ४-सो चेव जहण्णकालटिईएसु उववण्णो, जहण्णेणं अटुभागपलिओवमट्टिईएसु, उक्कोसेण वि अट्ठभागपलिओवमट्टिईएसु एस चेव वत्तव्वया । णवरं कालादेसेणं जाणेजा २। भावार्थ-४ यदि वह संज्ञी पंचेंद्रिय तियंच जघन्य काल की स्थिति वाले Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 540 541 542 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566