________________
३१९२.
भगवती सूत्र-श. २४ उ. २४ वैमानिक देवों का उपपात
भावार्थ-२५ यदि वह संज्ञो मनुष्य स्वयं जघन्य काल को स्थिति वाला हो, तो भी यही पूर्वोक्त वक्तव्यता जाननी चाहिये । अवगाहना रनि-पृथक्त्व और स्थिति वर्ष-पृथक्त्व शेष पूर्ववत् । स्थिति और संवेध इसका अपना है २ ।
२६-सो चेव अप्पणा उक्कोसकालट्टिईओ जाओ, एस चेव वत्तव्वया । णवरं ओगाहणा जहण्णेणं पंच धणुसयाई, उक्कोसेण वि पंचधणुसयाई । ठिई जहण्णेणं पुत्वकोडी, उक्कोसेण वि पुवकोडी, सेसं तहेव जाव 'भवादेसो' त्ति । कालादेसेणं जहण्णेणं तेत्तीसं सागरोधमाई दोहिं पुव्वकोडीहिं अभहियाई, उक्कोसेण वि तेत्तीसं सागरोवमाइं दोहिं पुवकोडीहिं अमहियाई, एवढ्यं कालं सेवेजा, एवइयं काल गइरागई करेजा ३। एए तिण्णि गमगा सव्वट्ठ सिद्धगदेवाणं । ® 'सेवं भंते ! सेवं भंते' ! ति भगवं गोयमे जाव विहरइ ® ॥ चवीसइमे सए चउवीसइमो उद्देसो समत्तो ॥
॥ चउवीसइमं सयं समत्तं ॥ भावार्थ-२६ यदि वह संज्ञी मनुष्य, स्वयं उत्कृष्ट काल की स्थिति वाला हो, तो पूर्वोक्त वक्तव्यता जाननी चाहिये । अवगाहना जघन्य और उत्कृष्ट पांच सौ धनुष तथा स्थिति जघन्य और उत्कृष्ट पूर्वकोटि । शेष पूर्ववत, यावत् भवादेश पर्यंत । कालादेश से जघन्य और उत्कृष्ट दो पूर्वकोटि अधिक तेतीस सागरोपम तक यावत् गमनागमन करता है ३ । सर्वार्थसिद्ध के देव में ये तीन गमक ही होते हैं।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org