Book Title: Bhagvati Sutra Part 06
Author(s): Ghevarchand Banthiya
Publisher: Akhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 552
________________ भगवती सूत्र-श. २४ उ. २८ वैमानिक देवों का उपपात ३१८१ उत्कृष्ट दो पल्योपम, शेष पूर्ववत् । कालादेश से जघन्य और उत्कृष्ट दो पल्योपम तक यावत् गमनागमन करता है ४ । ___-सो चेव अप्पणा उक्कोसकालढिईओ जाओ, आदिल्लगमगसरिसा तिण्णि गमगा णेयव्वा । णवरं ठिई कालादेसं च जाणेजा ९ । भावार्थ-७ यदि वह स्वयं उत्कट स्थिति वाला हो, तो उसके अन्तिम तीन गमक का कथन प्रथम के तीन गमक के समान जानना चाहिये, विशेष में स्थिति और कालादेश जानना चाहिये ७-८-९ । ८ प्रश्न-जइ संखेजवासाउयसण्णिपंचिंदिय० ? ८ उत्तर-संखेजवासाउयस्स जहेव असुरकुमारेसु उववजमाणस्स तहेव णव वि गमा । णवरं ठिइं संवेहं च जाणेजा। जाहे य अप्पणा जहण्णकालढिईओ भवइ ताहे तिसु वि गमएसु सम्मदिट्ठी वि, मिच्छादिट्ठी वि णो समामिच्छादिट्ठी । दो णाणा दो अण्णाणा णियमं, सेसं तं चेव । भावार्थ-८ प्रश्न-यदि वह सौधर्म देव, संख्यात वर्ष की आयु वाले संजी पंचेंद्रिय तिर्यंच से आ कर उत्पन्न हो, तो ? ८ उत्तर-असुरकुमार में उत्पन्न होने वाले संख्यात वर्ष की आयु वाले तिथंच के समान नौ गमक जानने चाहिये, किन्तु यहां स्थिति और संवेध जानना चाहिये । जब वह स्वयं जघन्य स्थिति वाला हो, तो तीनों गमक में सम्यग्दृष्टि और मिथ्यादृष्टि होता है, सम्यमिथ्यादृष्टि नहीं होता । दो. ज्ञान या दो अज्ञान नियम से होते हैं । शेष पूर्ववत् । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566