Book Title: Bhagvati Sutra Part 06
Author(s): Ghevarchand Banthiya
Publisher: Akhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh

View full book text
Previous | Next

Page 545
________________ ३१७४ भगवती सूत्र-श. २४ उ. २३ ज्योतिपी देवों का उपपात औधिक गमक के समान । परन्तु स्थिति और अनुबन्ध जघन्य और उत्कृष्ट तीन पल्योपम, शेष पूर्ववत् । इस प्रकार अन्तिम तीन गमक जानने चाहिये । स्थिति और संवेध भिन्न है । ये सात गमक हुए ७। ९ प्रश्न-जइ संखेजवासाउयसण्णिपंचिंदिय० ? ९ उत्तर-संखेजवासाउयाणं जहेव असुरकुमारेसु उववजमाणाणं तहेव णव वि गमा भाणियव्वा । णवरं जोइसियठिइं संवेहं च जाणेजा, सेसं तहेव गिरवसेसं भाणियव्वं ९ । भावार्थ-९ प्रश्न-यदि वह संख्यात वर्ष की आयु वाले संज्ञी पञ्चेन्द्रिय तिथंच से आ कर उत्पन्न हो, तो ? ९ उत्तर-असुरकुमार में उत्पन्न होने वाले संख्यात वर्ष की आयु वाले संज्ञो पञ्चेन्द्रिय तिर्यंच के समान नौ गमक जानना चाहिये । स्थिति और संवेध उनसे भिन्न है । शेष पूर्ववत् १ से ९। १० प्रश्न-जइ मणुस्सेहिंतो उववज्जति ? १० उत्तर-भेदो तहेव । जावभावार्थ-१० प्रश्न-यदि वे मनुष्य से आ कर उत्पन्न होते हैं, तो ? १० उत्तर-पूर्वोक्त संज्ञी पञ्चेन्द्रिय तिर्यंच के समान । ११ प्रश्न-असंखेजवासाउयसण्णिमणुस्से णं भंते ! जे भविए जोइसिएसु उववजित्तए से णं भंते !० ? ११ उत्तर-एवं जहा असंखेन्जवासाउयसण्णिपंचिंदियस्स जोइ. Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 543 544 545 546 547 548 549 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560 561 562 563 564 565 566