________________
भगवती सूत्र-श. २४ उ. २ असुरकुमारों का उपपात
३०५३
____ २३ प्रश्न-जइ संखेजवासाउयसण्णिमणुस्सेहिंतो उववज्जति किं पजत्तसंखेजवासाउय०, अपज्जत्तसंखेजवासाउय० ?
२३ उत्तर-गोयमा ! पजत्तसंखेज०, णो अपजत्तसंखेन । ___भावार्थ-२३ प्रश्न-हे भगवन् ! यदि वे असुर कुमार, संख्यात वर्ष की आयुष्य वाले संज्ञो मनुष्यों से आते हैं, तो पर्याप्त या अपर्याप्त संख्यात वर्ष की आयुष्य वाले संज्ञी मनुष्यों से आते हैं ?
२३ उत्तर-हे गौतम ! वे पर्याप्त संख्यात वर्ष को आयुष्य वाले संज्ञी मनुष्यों से आते हैं, अपर्याप्त संशी मनुष्यों से नहीं आते ।
२४ प्रश्न-पजत्तसंखेजवासाउयसण्णिमणुस्से णं भंते ! जे भविए असुरकुमारेसु उवजित्तए से णं भंते ! केवइयकालढ़िईएसु उववज्जेज्जा ? __२४ उत्तर-गोयमा ! जहण्णेणं दसवाससहस्सट्टिईएसु, उक्कोसेणं साइरेगसागरोषमट्टिईएसु उववज्जेजा।
भावार्थ-२४ प्रश्न-हे भगवन् ! पर्याप्त संख्यात वर्ष की आयुष्य वाला संज्ञी मनुष्य, असुरकुमारों में उत्पन्न हो, तो कितने काल की स्थिति वाले असुरकुमारों में उत्पन्न होता है ?
२४ उत्तर-हे गौतम ! जघन्य दस हजार वष और उत्कृष्ट सातिरेक सागरोपम की स्थिति वाले असुरकुमारों में उत्पन्न होता है।
२५ प्रश्न-ते णं भंते ! जीवा० ?
२५ उत्तर-एवं जहेव एएसिं रयणप्पभाए उववज्जमाणाणं णव गमगा तहेव इह वि णप गमगा भाणियव्वा । णवरं संवेहो साइरेगेण
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org