________________
१२४
वक्तृत्वकला के बीज
जो अनन्यदर्शी - सम्यग्दृष्टि है, वह अनन्य आराम - परमार्थ में रमण करनेवाला है। जो अनन्य क्षारामवाला है, चह्न अनन्यदर्शी है । तत्त्व यह है कि सम्यग्दृष्टि जीन अद्वितीय आनन्द में रमण करता है |
७. जं कुणदि सम्मदिट्ठी तं सव्वं णिज्जरणिमित्तं ।
- समयसार १६३
सम्यग्दृष्टि आत्मा जो कुछ भी करता है, वह उसके क्रमों की निर्जरा के लिए ही होता है ।
८. खवेंति अप्पाणममोहद सिणो ।
६६२
तत्वदर्शी पुरुष अपने पूर्व कर्मों का क्षय कर डालते हैं । ६. सम्मदिट्ठी जीवो, गच्छई नियमं विमाणवासिसु । जह न विगयसम्मतो, अह नवि बढाउयपुब्बं ||
सम्यग्दृष्टिजीब निश्चित रूप से वैमानिकदेवों में जाता है, लेकिन शर्त यह है कि मरने के वक्त सम्यक्त्व विद्यमान हो और सम्यक्त्र के पूर्व आयुष्य का बंधन पडा हो !
१०. सम्यग्दृष्टि जीव तरते हुए जहाज के समान समुद्र में नहीं डूबता । वह नटों के समान जय-पराजय में सुख-दुःख नहीं मानता। वह संसार को जेल समझता है न कि राजमहल | वह काली कोठरी में न होकर काँच की कोठरी में है, जिसमे स्व-पर को देख सकता है। वह खुद को घर का मालिक न मान कर मैनेजर मानता है । वह बस्तु को यथावस्थित रूप में देखता है, रोगी नेत्रवत् विकृतरूप में नहीं ।