________________
२६८
तृत्वकला के बीच
(ङ) अमेरिका के एक आदमी का वजन ५० पौंड एवं उसकी स्त्री का वजन ४८० पौंड था । पुरुष की लम्बाई पांच फीट चार इंच थी एवं उसका सीना छः फीट चार इंच चौड़ा था ।
२०. पाषाणयुगीन कबीला - मनीला (फिलिपाइन ) से ५०० मील दक्षिण की ओर मिण्डानाओ द्वीप में एक ऐसे कबीले का पता चला है जो पाषाणयुग के लोगों की तरह रहता है। इन लोगों को न भाषा का ज्ञान है, न ही इन्होंने कभी चावल, चीनी या रोटी खाई है और न नमक चखा है। ये लोग मांस या जंगली घास खाते है एवं चमड़ा पहनते हैं। इस कबीले का नाम तासाडस है एवं विश्व में इन लोगों की संख्या बहुत ही थोड़ी है । इनके हथियार पत्थर या बाँस के होते हैं ।
- हिन्दुस्तान १० जुलाई १६७१ २१. विश्व का सबसे छोटा मनुष्य - आष्ट्रेलिया निवासी जार्ज डावी का कद १ फुट ४ इंत्र अर्थात् २१. १/३ अंगुल का है । आयु ४६ वर्ष की है। द्वितीय महायुद्ध में जार्ज एक कुशल गुप्तचर ( मी. आई.डी.) का काम करते थे । महायुद्ध के बाद उन्होंने अपना अधिकांश समय होटलों में व्यतीत किया।
अनोखा विवाह - श्रीमती जार्ज की जार्ज मे पहली भेंट पेरिस में हुई थी। उन्होंने देखते ही कौतूहलवश जार्ज को गोदी में उठा लिया और पूछा- क्या मेरे घर चलोगे ?