________________
पाँचवा भाग चौथा कोष्टक
२८५
से भी इसका नम्बर एलिया और यूरोप के बाद सी है ............ उत्तरी अमेरिका अनेक देशों में बंटा हुआ है। उनमें सबसे बड़ा कनाडा है। उसके बाद संयुक्त राज्य अमेरीका है। (जिसके अन्तर्गत ५० राज्य हैं। इसीलिए इसके राष्ट्रध्वज पर ५० सितारे लगाये गये हैं ।) अन्य देश काफी छोटे हैं ।
दक्षिणी अमरीका - दक्षिणी अमरीका महाद्वीप उत्तरी अमरीका से छोटा है, किन्तु यूरोप से लगभग दुगना है । दक्षिण अमरीका छोटे-बड़े अनेक देशों में विभक्त है। इनमें सभी तरह के देश हैं। सबसे बड़ा देश ब्राजील जो सबसे छोटे देश फ्रेंच गायना से लगभग २००० गुना है । इन देशों में स्पेनी और पुर्तगाली भाषाओं का प्रयोग होता है । ये दोनों ही भाषाएँ लेटिन भाषा से निकली हैं। इसीलिए इन्हें लातिन अमरीकी देश कहा जाता है।
● मध्य अमरीका- उत्तरी अमरीका का मेक्सिको से दक्षिण वाला पतला-सा भाग दक्षिणी अमरीका तक चला गया हैं । इस भाग को मध्य अमरीका कहते हैं । मध्य अमरीका में मेक्सिको आदि अनेक देश हैं। लगभग दस मील चौड़ी जमीन की पट्टी, जिसमें से होकर पनामानहर बहती है, अमेरिका के अधिकार में है । मध्य अमेरिका के अधिकतर निवासी पूर्ण या आंशिक रूप से इंडियन आदिवासी हैं।
--
आस्ट्रेलिया - यूरोप वालों को आस्ट्रेलिया महाद्वीप का पता सब महाद्वीपों के अंत में लगा । सन् १७७० में कप्तान