________________
२३. भारत की कतिपय विशेष ज्ञातव्य बातें १. (क) औसत आयु : ५६ वर्ष । (ख) प्रति व्यक्ति औसत वार्षिक आयःचालू मूल्यों पर ५५२
रुपये और १६४८-४६ के मूल्यों पर ३२४४ रुपये । (ग) खाद्यान्नों की उत्पत्ति : लगभग १ करोड़ टन (१९६९-७०) (घ) प्रति व्यक्ति खाद्यान्नों की पत : १५४ औसत प्रतिदिन
(१९६६-50) (न्त्र) प्रति व्यक्ति के लिए उपलब्ध कैलोरी (Cutories) २१४५
प्रतिदिन । (छ प्रति व्यक्ति वस्त्र की उपलब्धि १३ मीटर बार्षिक । (जो प्रति सहन वार्षिक जन्मदर ४२ व प्रनि सहस्र मृत्यु दर १७२।
-भारतीय अर्थशास्त्र ख २, पृष्ठ २६ और ४३ २. भारतवर्ष में लगभग ५२ लाख ए हैं, ३ हजार तालाव
हैं और नहरों की लम्बाई लगभग १ लाख ४६ हजार किलोमीटर है। भारतवर्ष में नदियों का पानी केवल ५६ प्रतिशत भाग सिंचाई आदि के उपयोग में आता है, शेष यों ही समुद्र में चला जाता है।
३२३