Book Title: Vaktritva Kala ke Bij
Author(s): Dhanmuni
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 805
________________ ૨૪ वक्तृस्वकला के बीज ४. ज्याँ लगे आतम तत्त्व चीन्ह्यो नहीं, त्यां लगे साधना सर्व झूठी । -- नरसी भगत ५. वद- रिणयमारिण घरंता सीलाणि तहां तवं च परमट्ठबाहिरा जे, शिध्वाणं ते ग - समयसार - १५३ भले ही व्रत नियम को धारण करें, तप और शील का आचरण करें, किन्तु जो परमार्थरूप आत्मबोध से शून्य है, वे कभी निर्माण को प्राप्त नहीं कर सकते 1 ६. आत्मज्ञानात् परं कार्य न बुद्धी धारयेच्चिरम् । 3 कुर्यादवशात किंचिद् वाक्कायाभ्यामतत्परः । कुव्वता । त्रिति ॥ -समाधिशतक ५० आत्मज्ञान के अतिरिक्त कोई भी कार्य का चिन्तन नहीं करना चाहिए, प्रयोजनयश कोई कार्य रहकर केवल वचन ही काया द्वारा करना चाहिए । ७. अगर मुझे अपनी फिलॉसफी कोई एक शब्द में कहने को कहे, तो मैं कहूंगा - 'आत्मनिर्भरता' - 'आत्मज्ञान' 1 5. दुक्खे गज्जद अप्पा | आत्मा बड़ी कठिनाई से जानी जाती है । ६. तस्मं तपो दमः कर्मेति प्रतिष्ठा । — रामतीर्थ - मोक्षपाहुड-६५ - केनोपनिषद्-४८ आत्मज्ञान की प्रतिष्ठा अर्थात् बुनियाद तीन बातों पर होती है--- पदम (इन्द्रियनिग्रह) तथा कर्म - सत्कर्म ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 803 804 805 806 807 808 809 810 811 812 813 814 815 816 817 818 819 820 821 822 823 824 825 826 827 828 829 830 831 832 833 834 835 836 837