________________
बक्सुस्वकला के बीज
(४) भारत के गाँव और शहर--- (क) सन् १६६१ की जनगणना के अनुसार भारत में '५ लाख
६६ हजार ८७८ गाँव हैं, जिनमें ६२ प्रतिशत व्यक्ति निवास करते हैं। शहरों की संख्या २६६ हैं और उनमें १८ प्रतिशत व्यक्ति रहा है। -भारतीय अर्थशास्त्र, स्मृण्ड २ पृष्ठ ५३,५४ सन् ७० (ख) भारत के ६ महानगर और उनकी आधरवी सन् ७१) १. कलकत्ता-७०.४०,३४५ ६. अहमदाबाद-२,७,४६,१११ २, बम्बई-५६,३१,६८६ . बंगलोर-१६४८२३२ ३. दिल्ली -2 ६,२६,८४२ २. कानपुर-१२,५३,०४२ ४. मद्राल-२४,८०,२४८ ८. पुना-११,२३,३६६ ५. हैदराबाद-१७,६८,६१० नोट-दस लास्त्र में अधिक जनमायावाले नगर महानगर कहलाते हैं।)
-हिन्दुस्तान-१४ अप्रेल ७१ (५) भारत में बेघर और घरवाले
सन् १९६१ की जनगणना के अनुसार भारत में ५० लाख व्यक्ति वेबर है। उनमें स ६ प्रतिशत शहरों में रहते हैं। एक बम्बई में इनकी संख्या ७६ हजार है । देश में कुल घर १० करोड ७ लास्त्र हैं। उनम = करोड़ ३ लाख परिवार रहने हैं। एक परिवार एक रसोई का प्रयोग करता है नया उसके औसत ५ व्यक्ति सदस्य हैं । ४ करोड़ परिवारों के पास एक कमरा है। ३६४ प्रतिशत के पास-पास कमर है । २६.३ प्रतिशत के पास ३ या अधिक कमरे हैं। ५६.