________________
पाँचवां भाग : पीया कोष्टक
३०३
अमरीका में डेरा जमाये हैं । ये वे ही महाद्वीप हैं, जो विदेशी प्रभुत्व के अन्तर्गत थे ।
- हिन्दुस्तान ३ सितम्बर १९७१ २. अन्धे - आज के विश्व में अंधों की कुल संख्या १५ करोड़ है, जबकि अकेले भारत में उनकी संख्या ४५ से ५० लाख के लगभग है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् के सर्वेक्षण के अनुसार मैमूरराज्य में अंधों की संख्या सबसे अधिक है। सर्वेक्षण से पता चला है कि भारत में अन्धेपन का मुख्य कारण रोहा, कोदवा, मोतियाविन्द, ग्लाकोमा, अनसर जैसी बीमारियों के अलावा पौष्टिक खाद्य की कमी भी है ।
- हिन्दुस्तान ६ अक्टूबर १९७१
१३. विश्व के प्रलयकारी भूकम्प
१. एक अमरीकी सर्वेक्षण के अनुसार पिछली ४ शताब्दियों में कलकत्ता को, भूकम्प के कारण सर्वाधिक विनाश सहना पड़ा है। कलकत्ता क्षेत्र में ११ अक्टूबर १९३० में आये भूकम्प में २.००,००० व्यक्ति मौन के शिकार हुये थे । २. विश्व के इतिहास में सबसे भयानक भूकम्प २४ जनवरी १६५५ ई. को धोन के शांसी नामक स्थान में आया था, जिसमें ८.३०,००० व्यक्ति मरे थे। इस शताब्दी के आरम्भ में पुनः चीन एक भयंकर भूकम्प का शिकार हुआ । १६ दिसम्बर १६२० को कांसू प्रान्त में आये भूकम्प में १,८५०,००० व्यक्ति मौत के शिकार हुए थे।