________________
.
.
.
वैज्ञानिकों के मतानुसार पृथ्वी आदि का जन्मकाल
१, पृथ्वी का जन्मकाल २०० करोड़ वर्ष पूर्व, प्राणियों का उद्भव ३० करोड़ वर्ष पूर्व, मनुष्यों का जन्म तीस लाख वर्ष पूर्व, ज्योतिष विद्या तीस हजार वर्ष पूर्व, दुरवीक्षण यन्त्र व आधुनिक विज्ञान ३०० वर्ष पूर्व उत्पन्न हुए ।
-सर जेम्स मोम्स 'बंगश्री" से
२. भू-शास्त्री जेली के मतानुसार सागर की न्यूनतम आयु ७० करोड़ एवं अधिकतम दो अरब ३५ करोड़ वर्ष निश्चित की गई है । शैल-प्रमाणों से तथा हिलियम विधि से पृथ्वी की आयु दो अरब वर्ष से अधिक मानी गई है । खगोलीय आधारों पर पृथ्वी की बायु दस अरब वर्ष, मूर्य की आठ अरब वर्ष, चन्द्रमा की चार अरब वर्ष लगभग मानी गई है । 'हेरोल्ड जेफरीस' के मतानुसार आज त लगभग चार अरब वर्ष पूर्व चन्द्रमा पृथ्वी से आठ हजार मील दूर था किन्तु दूरी बढ़ते-बढ़ते आज लगभग ढाई लाख मोल दूर हो गया।
-नवभारत, ८ मार्च, १९६६ ___-केदारनाथ प्रभाकर, सहारनपुर)