________________
२३६
वक्तृत्वकला के दोज
८. सिर्फ आदमी ही रोता हुआ जन्मता है, शिकायत करता हुआ जीता है और निराश होकर मर जाता है।
--सर वाल्टर टेम्पल ६. अनार्यता निष्ठुरता, क्रूरता निष्क्रियात्मता । पुरुषं व्यञ्जयन्तीह, लोके कलुषयोनिजम् ॥
-मनुस्मृति १०५८ अनार्यता, निष्ठुरता, अरता और निष्क्रियात्मता-आन्नमीपन-य
कार्य मनुष्य को नीचयोनि से उत्पन्न है—से प्रकट करनेवाले हैं। ११. नदी बहना नहीं छोड़ती. समुद्र मर्यादा नहीं छोड़ता. चांद
सूर्य प्रकाश देना नहीं छोड़ते, वृक्ष फालना-फूलना नहीं छोड़ते, फूल सुगन्धि नहीं छोड़ता, तो फिर मनुष्य अपना स्वभाव-गुण क्यों छोड़ता है ? १२. आदमी की सकल से अब डर रहा है आदमी ,
आदमी को लूट कर घर भर रहा है आदमी । आदमी ही मारता है , मर रहा है आदमी , समझ कुछ आता नहीं क्या कर रहा है आदमी ? आदमी अन्न जानवर की, सरल परिभाषा बना है, भस्म करने विश्व को,वह आज दुर्वासा बना है । क्या जरूरत राक्षसों की, चूसने इन्सान को जब , आदमी ही आदमी के, खून का प्यासा बना है ।
-खुले आकाश में