________________
मनुष्य-जन्म की दुर्लभता १. माणुस खु मुदुल्लहं। -उत्तराध्ययन २०११
मनुष्य जन्म मिलना अत्यन्त कठिन है ।। २. कबीरा नोबत आपुनो, दिन दस लेहु बजाय ।
यह पुर पट्टन यह गली, बहुर न दग्वो आय । ३. बड़े भाग्य मानुष तनु पावा,
सुरदुर्मभ सदग्रहि गावः । -रामचरितमानस दुर्लभं श्रय मेवेतद् , देवानुग्रहहे तुकम् । मनुध्यत्वं मुमुक्ष त्वं, महापुरुष संश्रयः ।। -शंकराचार्य ये तीन चीजें दुर्लभ एवं सद्भाग्य की कृपा के कारण हैं । मनुष्यता,
मुमुक्षुता और महापुरुषों की संगति । ५. चत्तारि परमंगारिण, दुल्लहागीह जंतुणो। माणुसत्तं सुई सद्धा, संजममि य बीरियं ।।
--उत्तराध्ययन ३१ संसार में सब जीवों के लिए चार परम अंग (उसम संयोग) दुर्लभ हैं--(१) मनुध्यता, (२) धर्म-श्रवण, (३) धर्म में श्रया, (४) मयम में वीर्य-पराक्रम करना ।