________________
Yox
वक्तृत्वकला के बीज
मारने लगा। महल में बैठी हुई शक्ति रानी ने हाथ लम्बे किये एवं राजकुमारों वो झाल (पकड़) कर ऊँचे ले लिये । झालने से झाला राजपूत कहलाए। बात प्रसिद्ध होने से शक्ति अन्तर्धान हो गई । राज-परिवार अब भी शक्ति-माता की पूजा करता है।
--ध्रांगध्रा में श्रत २. मेवे की खिचड़ी
महाराणा प्रताप जंगल में थे। अकबर फकीर के रूप में आया एवं मेवे की खिचड़ी मांगी। सामान न होने से शामिन्दा होकर महारारणा मरने लगे। अचानक एक आदमी बेल पर समान लाद कर लाया और देकर गायब हो गया। मेवे की खिचड़ी बनाकर खिलाई। अकबर महाराणा की उदारता पर प्रसन्न होकर लौटा। --उपयपुर में श्रत रुपयों की थैलीनेपोलियन बोनापार्ट से माता ने पंसे मांगे । न दे सकने से वह मरने लगा। एक दोस्त रुपयों की थैली देकर गुम
होगया। ४. वंशच्छेद साप
फतेपुर निवासी 'धीर मलजी माहेश्वरी' व्यापारार्थ भिवानी जा रहे थे। रास्ते में एक गांव में एक जाट के घर टहरे । वहां सांप के काटने से टाकुर वा कुंवर मर गया था । उसे चिता में सुलाकर जलाने की तैयारी हो रही थी। धीरमल जी वहां पहुंचे। चाकू से उसका खून लिया और बोलेइसे बाहर निकालो, यह जी जायेगा ! बाहर निकाल कर