________________
पांचवां भाग : चौथा कोष्ठक
२२.
५. अद्भुत तरबूज - ताजिकिस्तान के तरबूज उत्पादक, ५५ किलोग्राम वजन तक के तरबूजों को पैदा करने में सफल हो गए हैं। [विशेषज्ञों के मतानुसार तरबूजों का वजन सामान्यतः १६ किलोग्राम तक ही होता है और उनमें ११ प्रतिशत मिठास होती है ] ऐसे तरबूज 'दुशान' में आयो जित एक प्रदर्शनी में रखे गए हैं, इनमें मिठास की मात्रा भी २० प्रतिशत है ।
- हिंदुस्तान, 2 सितम्बर १६७१
*