________________
पौधा भाग : चौथा कोष्ठक
२४१
१३. तप्यते लोकतापेन, साधवः प्रायशो जनाः । परमाराधनं हजि, पुरुषस्थाखिलात्मन: ।
-..श्रीमद्भागवत ८1७७४ साधुजन प्रायः संसार के ताप से संतप्त-खिन्न रहते हैं। उनके
लिए यही विश्वपावन भगवान की उत्कृष्ट-आराधना है । १४. या निशा सर्वभूतानां, तस्यां जागति संयमी। यस्यां जागति भूतानि, सा निला पश्यतो मुनेः ।
-गीता २।६६ जो आत्मविषयवा-बुद्धि संसारी जीव। के के लिए रात है, उसमें संयमी साधु जागता है-आत्म-साक्षात् करता है । जिस शब्दादि विषयों में लगी हुई बुद्धि में संसारी जीव जागते हैं
सावधान रहते हैं, वह आत्मार्थिमुनि के लिए गत है । १५. चक्खुमास्स यथा अन्धो, सोतका बधिरो यथा ।
-थेरगामा ८५०१ साधवा चक्षुष्मान होने पर भी अन्धे की भांति रहे, श्रोत्रवान्
होने पर भी बधिर को भांति आचरण करे ! १६. साधबो हृदयं मह्य, साधूनां हृदयं स्वहम् । मदन्यत्त न जानन्ति, नाहं तेभ्यो मनागपि ।
...श्रीमद्भागवत है।४।६८ 'भगवान कहते हैं फि माघ्र मेरे हृदय है और मैं उनका हृदय हूँ । ने मेरे सिवाय किसी को नहीं जानते और मैं उनके सिवा
किसी को नहीं जानता। - १७. पूजा-मान-बड़ाइयां. आदर मांगे मन ।
राम गहे सब परिहरे, सोही साधुजन ।। —दाजी