________________
राक्षसी-खुराकवाले व्यक्ति
१. अखाड़े में किंगकांग के नाम से मशहर "स्माईल स्जाया"
नामक व्यक्ति जिसे लोग दैत्याकार होने से इन्सानीपहाड़ भी कहा करते थे । १५ मई को सिंगापुर के अस्पताल में दो भागाशय्याओं पर मरा । इस किंगकांग का वजन था ४०० पाँड । वह दुनियां का सबसे शानदार कुश्तीबाज था। कहते हैं कि बह नास्ते में तीन दर्जन कच्चे अण्डे और रात के भोजन में ६ मुर्गे खाता था। वह हर रोज १०-१५ पौंड फल, एक पौंड पनीर और दो दर्जन पाइन्ट दुध भी भोजन में लेता था। रुस्तमे जमां गामा का दैनिक आहार था-त्रकरे की ४० टांगों का शोरबा, पाँच गेर गोश्त, २५ मेर दूध, एक सेर
बादाम, आधा सेर घी और ३० पौंड फल । ३. २७५ पौंड वजनी रुस्तमेहिन्द दारासिंह जिसने, किंग
कांग को वाई वर्ष पूर्व फ्रीस्टाईल कुस्ती में हगया था वजिम कर लेने के बाद हर रोज चार परिन्दों का शोरबा आधा किलो बादाम, पाव किला घी, चार किलो दूध और दस किलो फल लेता है ।
११७