________________
पाँचवा भाग : तीसरा कोष्ठक
१७६
व्यक्ति बैठे थे । उनमें से हिन्दु ने कहा - चिड़िया कह
रही है---
राम- लछमन - बस रथ, राम लछमन दसरथ !
मुसलमान ने कहा- नहीं नहीं । यह तो कह रही है
सुभान तेरी कुवरत, सुभान तेरौ कुदरत !
पहलवान ने कहा- नहीं नहीं यह तो कह रही है
वण्ड मुग्वर कसरत, वण्ड सुदर कसरत !
किराने के व्यापारी ने कहा- नहीं, नहीं! यह तो कह
रही है
जल्दी पनियां अवरख हल्वी धनियां अदरख 1
आखिर सुत कातनेवाली बुढ़िया ने कहा- नहीं, नहीं, यह
तो कहती है
चरखा पोमी भ्रमरख चरखा पोनो चमरख !
xxx