________________
१३
दुःखरूप संसार १. दुहरूवं दुह फलं, दुहाणुबंधी विडंबणारूव ।
संसार जारिण उरण, नापी न रई तहि कुणइ ।। यह संसार रोग-शोक आदि दुःखरूप है, नरकारि दुःखरूप फलों का देनेवाला है, बारम्बार दुःखों से सम्बन्ध जोड़नेवाला है एवं विडंबनारूप है-ऐसा जानकर ज्ञानी को इस संसार से राग नहीं करना चाहिए। पास लोए महाभयं।
- आचारागार देखो । यह संसार महाभयवाला है । ३. एर्गतदुक्खं जरिए व लोए 1 - तांग १७१११
यह संसार ज्वर के समान एकाम्त दुःखरूप है । ४. मच्चुणाम्भाहओ लोओ, जराए परिवारिओ।
-उत्तराभ्ययन १४१३३ यह संसार मृत्यु से पीड़ित है एवं वृद्ध-अवस्था से घिरा हुआ है। ५. मृत्युनाम्याहत्तो लोको, जरया परिवारितः । अहोरात्राः पतन्त्येते, ननु कस्मान्न बुध्यसे ।।
महाभारत शान्तिपर्व, १७५९ पुत्र ने कहा-पिताजी ! यह सम्पूर्ण जगत् मृत्यु के द्वारा मारा भा रहा है। बुढ़ापे में इसे चारों ओर से घेर लिया है और ये