________________
१४०
वला के बीज
भी यदि तु नीचे की ओर जाता है, तो अब तुभे कौन रोक सकता है ?
१०. बटेमार्गाने दाणी रोके, के पाणी रोके ।
- गुजराती कहावत ११. फारस की खाड़ी के उत्तर कुबेत रियासत में मंत्र द्वारा दस लाख गैलन खारा पानी भीठा बनाया जाता है। - नवभारतटाइम्स, १ मई, १६५५ १२. सबसे ऊँचा झरना अफ्रीका में जो आउमान पर्वत से भरता है, एक गोल ऊंचा है ।
१३. दुनियाँ की सबसे बड़ी
नमरीका में रोि है तथा भारत राजस्थान में जयसमंद (५४ वर्गमील) है |
१४. फिलस्तीन की डेडसी नामक भील का पानी बेहद खान होने के कारण इतना भारी है कि आदमी उसमें तेर नहीं सकता और डूब भी नहीं सकता ।
१५. एक एकड़ भूमि में होनेवाली एक इंच भार लगभग २२६५१२ पौंड होता है ।
- पंजाब केसरी,
- सर्जना, पृष्ठ ३३
के पानी का
विसम्बर १९७०
१६. न्यूजीलैंड में एक विचित्र झरना है, जिसका प्रवाह बंद हो तो थोड़ा-सा साबुन फेंकने से वह गरजता हुआ २०० फुट तक ऊंचा उठता है, लेकिन पत्थर आदि फेंकने से हिलता भी नहीं । - दैनिक हिंदुस्तान, ३० मई, सन् १९७१