________________
२६२
वक्तृत्वकला के बीज
, अणवज्जेस णिज्जस्स, गिण्हणा अवि दुक्कर।
--उत्तराध्ययन १६।२७ नित्य एनं निर्दोष शिक्षा का ग्रहण करना भी दुकार है । ७. अकप्पियं न गिहिज्जा, पडिगाहिज्ज कप्पियं ।
-- दमकलप, ५.१.२७ साधु अकल्पनीय-सदोष वस्तु नहीं ले एवं कल्पनीय अहण
करे। ८. एकान्नं नैव भोक्तव्यं, बृहस्पतिसमादपि ।
—अविस्मृति साधु को सदा एक ही कुल का भोजन नहीं लेना चाहिए, चाहे
वह कुल बृहस्पति जैसों का भी क्यों न हो । ६. अनग्निरनिकेतः स्याद्, ग्राममन्नार्थमाप्रयेत् ।
-मनुस्मृति ६४३ मुनि अग्नि का स्पर्श न करें, घर में न रहे, मात्र भिक्षा के लिए ग्राम में जाये। समणेणं भगवया महावीरेणं, समणाणं निगंथाणं नवकोडीपरिसुद्धे भिवखे पष्णते, तं जहा-न हणाइ, न हणावेइ, हणं तं नाणुजाणेइ । न पयाइ, न फ्यावेइ पयतं नाणुजाण । न किणइ, न किणावे, किणतं माणुजाणई।
स्थानांग ६६८१ श्रमग – भगवान् महावीर ने श्रमण-निर्ग्रन्थों के लिए नवकोटिदिशुद्ध भिक्षा कही है- साव आहार आदि के लिए न तो हिंसा करता, न करवाता और न करते हुए का अनुमोदन
१०,