________________
वक्तृत्वकला के बीज
विद्वान् ब्रह्मचर्यादि किसी भी आश्रम से, रुग्ण या दुःखित किसी भी अवस्था में प्रब्रजित हो सकता है ।
५. दो दिसाओ अभिगिज्झ कप्पई निग्रगंधाणं वा निम्गंधीणं वा पब्वावित्तए तंजहा - पाईणं वा उदीणं वा ।
स्थानांग २०१
२३०
दो दिशाओं में साधु-साध्वियों को दीक्षित करना कल्पता है— पूर्व और उत्तर ।
६. तओ णो कप्पइ पन्दावेत्तए, जहा - पंडए, वाइए, कीवे ।
--धागा :४२
तीनों को दीक्षा देना नहीं कल्पता -जन्म के नंपुसक को, वायु की व्याधि से जिसका शरीर इतना मोटा बन गया हो कि वह उठ बैठ भी नहीं सकता हो, उसको तथा क्लीब को । (क्लीब चार प्रकार का होता है-- १दृष्टिक्लीब, २ शब्दक्लीब, ३ व्यादिग्धक्लीब, ४ निमन्त्रणाक्लीब | )
ग्रन्थों में १८ प्रकार के पुरुष तथा बीस प्रकार की स्त्रियाँ भी दीक्षा के अयोग्य कहे हैं ।
-- स्थानांग ३।४।२०२ ठीक
८. पच्चयत्थं चं लोगस्स, नाणाविहिविगप्पणं ।
- उत्तराध्ययन २३१३२ विकल्प जनसाधारण में प्रत्यय
धर्मो के वेष आदि के नाना (परिचय पहिचान) के लिए हैं। ६. भावे अ असंजमो सत्यं ।
- आचारांगनियुक्ति १६
भावदृष्टि से संसार में असंयम ही सबसे बड़ा शस्त्र है ।