________________
निरक्त कोश
२५
जो अपाय/अनर्थों को देखता है, वह अपायदर्शी है । जो अपायों को दिखाता है, वह अपायदर्शी है। इहलोकापायान परलोकापायांश्च दर्शयतीत्येवंशीलोऽपायदर्शी ।
(व्यभा ३ टी प १८) जो इहलोक और परलोक के अपाय/दोषों को दिखाता है, वह अपायदर्शी है। १३६. अवादाण (अपादान)
अपादीयते अपायतो-विश्लेषत आ- मर्यादया दीयते-खण्ड्यतेभिद्यते आदीयते वा गृह्यते यस्मात्तदपादानम्। (स्थाटी प १४०)
जिससे अपाय/विश्लेषण और मर्यादापूर्वक भेदन या आदान/ ग्रहण किया जाता है, वह अपादान (कारक) है। १३७. असण (अशन) आसु खुहं समेई असणं ।
(आवनि १५८८) जो भूख का आशु शीघ्र शमन करता है, वह अशन/भोजन है । असिज्जइ खुहितेहिं जं तमसणं ।
(दजिचू पृ १५२) जो भूखे व्यक्तियों द्वारा खाया जाता है, वह अशन है । १३८. असब्भ (असभ्य) असभाजोग्गमसभं ।
(बृभा ७५३) जो सभा के योग्य नहीं है, वह असभ्य है । । १३९. असुर (असुर) अस्यत्यसावित्यसुरः।
(उच पृ ६६) जो देवों को फेंकते हैं, वे असुर हैं। १. दोंच-अवखण्डने । २. (क) अस्यन्ति देवान् असुराः, सुराया अपानाद् वा (अचि पृ ५८)
जो देवों को फेंक देते हैं, वे असुर हैं। जो सुरा/मदिरा-पान नहीं करते, वे असुर हैं। अस्यति क्षिपति देवान् असुरः । (वा पृ ५५६)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org