________________
निरुक्त कोश
धुतं णाम येन कर्माणि विधूयन्ते । (सूचू १ पृ ५३)
जिसके द्वारा कर्मों को धुना जाता है, वह धुत साधना का
एक अंग है। ८७२. धुवण (धुवन) धूयतेऽनेनेति धुवणं ।
(सूचू २ पृ ३५९) जिसके द्वारा गरीबी को धुत/प्रकंपित किया जाता है, वह
धुवन कार्य/शिल्प है। ८७३. धुवनिग्गह (ध्रुवनिग्रह) ध्रुवं-कर्म, तद् निगृह्यतेऽनेनेति ध्रुवनिग्रहः ।
. (विभामहेटी १ पृ ३५४) _जो ध्रुव कर्म का निग्रह करता है, वह ध्वनिग्रह/आवश्यक
सूत्र है। ८७४. धूय (धूत) धूयते इति धूतम् ।
(सूटी २ प ७४) जिसको प्रकंपित किया जाता है, वह धूत कर्म है । ८७५. धृया (दुहित) दोग्धि केवलं जननी स्तन्यार्थमिति दुहिता ।' (उशाटी प ३८)
जो दूध के लिए केवल जननी का दोहन करती है, वह दुहिता/पुत्री है।
१. 'दुहिता' के अन्य निरुक्तदोग्धि विवाहादिकाले धनादिकमाकृष्य गृह्णातीति दुहिता ।
___जो विवाह आदि के अवसर पर माता-पिता आदि से धन आदि का दोहन ग्रहण करती है, वह दुहिता है। यद्वा दोग्धि गा इति दुहिता। (आर्षकाले कन्यासु एव गोदोहनभारस्थितेस्तथात्वम्) ।
(शब्द २ पृ ७३५) जो गायों का दोहन करती है, वह दुहिता है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org