________________
२६४
निरुक्त कोश
१५६१. सबल (शबल)
शबलयन्ति-कर्बुरीकुर्वन्त्यतीचारकलुषीकरणतश्चारित्रमिति शबलाः ।
(उशाटी प ६१५) जो चारित्र को शबल/धब्बों युक्त कर देते हैं, वे शबल
(दोष) हैं। १५६२. सब्भ (सभ्य) सभाया योग्यं सभ्यम् ।
(बृटी पृ २३४) जो सभा के योग्य है, वह सभ्य है। १५६३. सब्भाव (सद्भाव)
स्वे भावे ठितो सब्भावो।
जो अपने भाव में स्थित है, वह सद्भाव है । स सोभणो वा भावो सब्भावो ।
अच्छा भाव सद्भाव है। स विज्जमाणो वा भावो सब्भावो।
(नंचू पृ ११) जो विद्यमान है, वह सद्भाव है। १५६४. समण (श्रमण) श्राम्यतीति श्रमणः।
(आटी प ४०२) __ जो श्रम/तपस्या करते हैं, वे श्रमण हैं । १५६५. समण (समण) समिति-समतया शत्रुमित्रादिष्वणन्ति-प्रवर्त्तन्त इति समणाः ।
(स्थाटी प २७२) जो समता का आचरण करते हैं, वे समण/श्रमण हैं । संगतं वा यथाभवत्येवमणति-भाषते समणः। (भटी प ७)
जिसकी कथनी-करणी समान है, वह समण/श्रमण है । १. श्राम्यति तपस्यतीति श्रमणः । (व्यभा ४/२ टी प २७)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org