________________
४४
निरुक्त कोश
जो अवश्य होता है और जिसका अवश्य कथन किया जाता है, वह आवश्यक है। आसमन्ताद् वश्या इन्द्रियकषायादिभावशत्रवो येषां ते तथा तैरेव क्रियते यद् तदावश्यकम् ।
(अनुद्वामटी प २८) जो जितेन्द्रिय व्यक्तियों के द्वारा करणीय है, वह आवश्यक है। २३७. आवात (आपात) आपतंत्यनेनेत्यापातः।
(उचू पृ ५४) ___ जहां लोगों का निरन्तर आवागमन रहता है, वह आपात है। २३८. आवास (आवास)
आसमन्ताद्वसन्ति तेष्वित्यावासाः। (उशाटी प २५२)
__ जिसमें सदा-सदा के लिए रहा जाता है, वे आवास/गृह हैं । २३९. आवासय (आवासक)
आ–मज्जायाए वासं करेइत्ति आवासं । ___जहां मर्यादापूर्वक वास किया जाता है, वह आवासक आवश्यक प्रतिक्रमण है। पसत्थगुणेहि अप्पाणं छादेतीति आवासं ।
जो प्रशस्त गुणों से आत्मा को आच्छादित करता है, वह आवासक/आवश्यक है। सुण्णमप्पाणं तं पसत्थभावेहि आवासेतीति आवासं ।
(अनुद्वाचू पृ १४) जो गुणशून्य आत्मा को प्रशस्त भावों से आवासित करता है, वह आवासक/आवश्यक है। समग्रस्यापि गुणग्रामस्यावासकमित्यावासकम् । (अनुद्वामटी प २८)
जो समस्त गुणों का निवास स्थान है, वह आवासक/ आवश्यक सूत्र है। १. गुणशून्यमात्मानमावासयति गुणैरित्यावासकम् ।
. (आवहाटी १पृ ३४)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org