________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
प्रथम खण्ड
1946 47 1947
1947
1947
देशभर में भीषण साम्प्रदायिक दंगे। (20 फरवरी) ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटनी द्वारा हर हालत में जून 1948 से पहले भारत में ब्रिटिश शासन का अन्त कर सत्ता जिम्मेदार भारतीय हाथों में सौंपने की घोषणा। (मार्च) वायसराय लार्ड माउण्टबेटन का भारत आगमन और 15 अगस्त 1947 को भारतीय हाथों में सत्ता सौंपने की घोषणा। माउण्टबेटन द्वारा विभाजन की योजना तैयार। विवशतावश कांग्रेस द्वारा योजना को स्वीकारोक्ति, पर गांधी जी द्वारा विरोध करते हुए घोषणा कि 'भारत का विभाजन मेरे शव पर ही हो सकेगा।' (18 जुलाई) 'भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम' ब्रिटिश संसद में पास, जिसके अनुसार 15 अगस्त 1947 से भारत और पाकिस्तान दो 'डोमीनियनों' की स्थापना हो जायेगी, आदि। (15 अगस्त) भारत स्वतन्त्र राष्ट्र घोषित, सारे देश में स्वतन्त्रता का जश्न।
000
1947
1947
भारतीय संविधान में प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव और । ।
समान भ्रातृत्व की भावना
अनुच्छेद 51-ए भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य (ङ) भारत के सभी लोगों में समरसता और समान भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो
धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग पर आधारित सभी भेदभाव से परे हो, ऐसी प्रथाओं का त्याग करें जो स्त्रियों के सम्मान के विरुद्ध हैं। हमारी मिली-जुली संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसको बनाए
रखें। (छ) प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अन्तर्गत वन, झील, नदी और वन्य जीव हैं, रक्षा करें और
उसका संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानवतावाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें। (झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें और हिंसा से दूर रहें। (अ) व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का सतत्
प्रयास करें जिससे राष्ट्र निरन्तर नई उपलब्धियाँ प्राप्त करते हुए ऊँचा उठता जाए।
For Private And Personal Use Only