________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
प्रथम खण्ड
69
___ अमर शहीद नाथालाल शाह उर्फ नत्थालाल शाह भारतीय स्वातन्त्र्य समर में 1942 का 'भारत छोड़ो आन्दोलन' निर्णायक सिद्ध हुआ। इसी आन्दोलन के एक शहीद थे श्री नाथालाल या नत्थालाल शाह। नत्थालाल का जन्म अहमदाबाद के निकटस्थ ग्राम रामपुरा में श्री सोमचन्द्र शाह के घर 1923 में हुआ था। अपने छात्र जीवन में उन्होंने आजादी के आन्दोलन में भाग लिया। 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई, परिणाम स्वरूप अगस्त 1942 में उन्हें जेल में डाल दिया गया, जहाँ 9 नवम्बर 1943 को उन्होंने शहादत प्राप्त की। आ) (1) क्रान्ति कथायें, पृष्ठ 1142,(2) शोधादर्श, फरवरी 1987
000
सत्य से भिन्न कोई परमेश्वर है, ऐसा मैंने कभी अनुभव नहीं किया। यदि इन प्रकरणों के पन्ने-पन्ने से यह प्रतीति न हुई हो कि सत्यमय बनने का एक मात्र मार्ग अहिंसा ही है, तो मैं इस प्रयत्न को व्यर्थ समझता हूँ। प्रयत्न चाहे व्यर्थ हो, किन्तु वचन व्यर्थ नहीं हैं। मेरी अहिंसा सच्ची होने पर भी कच्ची है, अपूर्ण है। अतएव हज़ारों सूर्यों को इकट्ठा करने से भी जिस सत्य रूपी सूर्य के तेज का पूरा माप नहीं निकल सकता, सत्य की मेरी झांकी ऐसे सूर्य की केवल एक किरण के दर्शन के समान ही है। आज तक के अपने प्रयोगों के अन्त में मैं इतना तो अवश्य कह सकता हूँ कि सत्य का संपूर्ण दर्शन संपूर्ण अहिंसा के बिना असंभव है।
- महात्मा गांधी (आत्मकथा, पृष्ठ-431)
For Private And Personal Use Only