________________
३५८
जैन - रत्न
झाड़पर लटकाने लगे । सात बार रस्सी टूट गई । इससे निर्दोष समझकर छोड़ दिया । वहाँ से सिद्धार्थपुर गये । वहाँ भी चोर समझकर पकड़े गये । वहाँ कौशिक नामक घोड़ेके व्यापारीने प्रभुको छुड़ाया । "
इस तरह छः महीने तक अनेक उपसर्ग करके भी जब संगम प्रभुके मनको क्षुब्ध न कर सका तब उसने लाचार हो कर प्रभुसे कहा :- " हे क्षमानिधि ! आप मेरे अपराध क्षमा कीजिए और जहाँ इच्छा हो वहाँ निःशंक होकर विहार करिए । गाँवमें जाकर निर्दोष आहारपानी लीजिए । " महावीर स्वामी बोले :- " हम निःशंक होकर ही इच्छानुसार विहार करते हैं । किसीके कहने से नहीं । "
1
फिर संगम देवलोक में चला गया । प्रभु गोकुल गाँवमें गये । वत्सपालिका नामकी गवालिनने प्रभुको परमान्नसे प्रतिलाभित किया ।
वहाँसे विहारकर प्रभु आलभिका नगर गये । वहाँ हरि नामका विद्युत्कुमारोंका इन्द्र प्रभुको नमस्कार करने आया और नमस्कार कर बोला :- " हे नाथ ! आपने जो उपसर्ग सहे हैं उन्हें सुनकर ही हम काँप उठते हैं । सहन करना तो बहुत दूरकी बात है । अब आपको, थोड़े उपसर्ग और सहन करनेके बाद केवलज्ञान प्राप्त होगा । "
आलभिकासे विहारकर महावीर श्वेतांबी नगरीमें आये । वहाँ हरिसह नामक विद्युत्कुमारेन्द्र वंदना करने आया ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com