________________
सेठ वीरचंद पानाचंद बी. ए.
सेठ वीरचंदभाई उन आदमियोंमेंसे एक हैं। जो अपने ही बळपर उठते हैं, बढते हैं, स्थिर होते हैं और इतिहासमें अपना नाम अमर कर जाते हैं।
इनका जन्म जामनगर ( काठियावाड़) राज्यके आटकोट तालुकेके समढीमाला नामके एक छोटेसे गाँवमें हुआ था । इनके पिताका नाम पानाचंद था । उनका मामूली रोजगार था। पानाचंदके पांच पुत्र थे। हीराचंद, माणिकचंद, लक्ष्मीचंद, रूपचंद और वीरचंद । वीरचंदमाई सबसे छोटे हैं। ये श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन हैं।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com