________________
१३२ ~~~~~~~~~~
जैनरत्न ( उत्तरार्द्ध)
के ये सभापति हैं । यतिसमाजमें दो चार उत्साही समाजका काम करनेवाले हैं उनमेंके आप एक हैं । जैनसमाजको इनसे बड़ी आशा है । ये खादीके बड़े भक्त हैं । हमेशा शुद्ध खादी पहनते हैं।
इस समय इनके गुरुजीका देहांत हो गया है । ये अपने गुरुजीकी जगह श्रीपून्य हुए हैं और धरणेन्द्रमारजीके नामसे पहचाने जाते हैं।
यति श्रीउदयचंद्रजी महाराज
यति उदयचंद्रजी महाराज जिस समय भीलवाड़ेसे उदयपुर आय उस समय महाराणा जवानसिंहजी राज करते थे ।
यहाँ शेरसिंही महता बड़े प्रतिष्ठित व्यक्ति थे और उस समय वे प्रधान थे । एक दिन उनकी पत्नी टट्टी गई थी तब उसके नाकमेंसे नथ गिर पड़ी । वह नथ भंगिन उठा कर ले गई । नथ हीरामोतियोंसे जड़ी हुई थी। उसका मूल्य दस हजार रुपये था । नथ कौन ले गया सो कोई न जान सका ।
पुलिसने बड़ी दौडधूप की । कइयोंको मारा पीटा; मगर नथका पता न चला । शेरसिंहजी निराश होकर बैठ रहे।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com