________________
६
जैनरत्न ( उत्तरार्द्ध )
१ - नप्पू नेणसीकी कंपनी.
२ - बेलजी लखमसीकी कंपनी.
३ - जादवजी लखमसीकी कंपनी । यह दुकान इनके छोटे भाईके नामसे इन दोनों भाइयोंने मिलकर प्रारंभ की है।
दो दुकानोंमें अनाज और चावलका धंधा होता है । करीब एक करोड रुपये सालानाकी दुकानोंमें उथलपाथल होती है । तीसरी दुकान में इन्स्योरेंस एजेंसीका धंधा होता है । ये नीचे लिखी बीमा कंपनियोंके डिरेक्टर भी हैं। १ - बल्कन इन्स्योरेंस कंपनी फोर्ट बंबई ।
२ - इण्डस्ट्रिअल एण्ड प्रुडेन्शिअल इन्स्योरेंस कंपनी फोर्ट । वेलनी सेठ केवल सेठ ही नहीं हैं। ये प्रजाके सेवक भी
हैं । इनकी सेवाएँ इतनी उत्तम हैं कि प्रजाने उनसे प्रसन्न हो
।
कर इन्हें अनेक जवाबदारीके काम सौंपे हैं
ये हैं
। उनमें से कुछ
१ - बंबई पांजरापोलके ये ट्रस्टी हैं । यह संस्था बंबई में माधवबाग के पीछे है। इसकी आय करीब तीन लाख रुपये सालाना है ।
२ - सर जमशेदजी जीजीभाई धर्मशाला के ये ट्रस्टी हैं। यह संस्था भायखाला पर है । इसमें पचास हजार रुपये सालानाका सदाव्रत बँटता है ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com