________________
जैनरत्न ( उत्तरार्द्ध )
५००० ) कच्छी वीसा ओसवाल केळवणी फंड बंबई में । १५०००) कांदावाडी बेवईके स्थानक फंडमें । ३०००० ) माटुँगे में लखमसी नप्पू हॉल बनवाया
इस तरह एक लाख सैंतीस हजारका दान एक मुश्त बड़ी बड़ी रकमोंमें दिया । वैसे हजार, पांच सौ या सौ सौ करके दोनों भाई प्रति वर्ष अनेक संस्थाओं को देते हैं। मालूम हुआ
|
कि इस तरहकी रकम सालाना आठ दस हजार तक हो जाती
है । अब तक इन्होंने जितना दान दिया सब अपने छोटे भाई जादवजी सेठकी सलाह लेकर ही दिया । दोनों भाइयों में
要
इतना प्रेम है कि इनको राम लक्ष्मणकी उपमा दी जाती है । बेलनी सेठ माटुंगा रेसिडेंट्स एसोसिएशनके, हिन्दु सभा माटुंगा, और महँगा युथ लीग के प्रमुख रहे हैं और एक दोके संभवतः अब भी हैं । बंबई बायकॉट कमिटीकी एडवाइ जरी कमेटीके भी ये मभ्य मध्य हैं ।
कांग्रेस और महात्मा गांधी के ये बड़े भक्त हैं । इसका प्रमाण इनके तिलक - फंडमें दिये हुए पचास हजार रुपये तो हैं हीं, मगर इनका वर्किंग कमेटीमें मेम्बर होना सबसे बड़ा प्रमाण है । जिस समय वर्किंग कमेटीको गवर्नमेंटने गैरकानूनी ठहराया है और कमेटीके मेम्बरोंको पकड़ पकड़कर जेलमें भेज रही है उस समय इनका वर्किंग कमेटीमें दाखिल होना बड़े साहस और त्यागका काम है । इस समय ' ऑल इंडिया
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com
१०