________________
देवजी खेतसी
I
१ सेठ खेतसी - ये कच्छी वीसा ओसवाल स्थानकवासी जैन थे । इनका जन्म गाँव बाराई ( कच्छ ) में हुआ था । ये सं० १९१४ या १५ में बंबई आये । यहाँ आकर मोदीका धंधा शुरू किया । इसमें जब ठीक कमाई हुई तब इन्होंने दाल की वखार की और रेंट कंट्राक्टर ( मकानोंके भाडे वसूल करने की ठेकेदारी ) का काम भी शुरू किया ।
बंबई में पहले मूर्तिपूजक और स्थानकवासी दोनों तरहके कच्छी वीसा ओसवालोंका संघ एक ही था । खेतसी सेठने सं० १९३० में इस बातका प्रयत्न किया कि स्थानकवासी संघ जुदा होना चाहिए। इस प्रयत्नमें इनको सफलता मिली और सं०
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com