________________
'१३६
जैनरत्न ( उत्तरार्द्ध )
उनके शिष्य प्रशिष्योंको मिलता रहा था और आज भी यति रत्नचंद्रजीको मिल रहा है ।
उनके शिष्य ( ? ) उनके हरषचंद्रजी और उनके देवीचंद्रजी और देवीचंद्रजीके दो शिष्य थे । माणिकचंद्रजी और दुलीचंद्रजी ।
इस समय दुलीचंद्रजी और माणिकचंद्रजीके रतनचंद्रजी मौजूद हैं।
यतिजी महाराज श्री अनूपचंद्रजी और उनके पूर्वज
१ श्रीनगराजजी महाराज
ये महात्मा बड़े ही निःस्वार्थ और धर्मपरायण पुरुष थे । ये लौकागच्छके थे । यतिर्योकी पद्धतिके अनुसार ये अपने पास धन रखते थे; परन्तु उस धनका इन्होंने कभी अपने सुख के लिए उपयोग नहीं किया । राजअंश लेनेकी इनको प्रतिज्ञा थी ।
ये उदयपुर के महाराणाजी श्री भीमसिंहजीके समयमें हुए हैं और मेवाड़के बनेड़ा गाँव में रहते थे ।
एक बार वे गवालियर गये थे । वहाँके राजाको सूजाककी
www.umaragyanbhandar.com
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat