________________
स्व० सेठ लखमसी हीरजी मैशेरी
बी. ए. एल. एल. बी.
उखमप्सीभाईके पिता श्रीयुत हीरजीसारंग कच्छी दसा ओसवाच श्वेतांबर जैन थे । इनका मूल निवास गाँव साएरा, तालुका अबडासा ( कच्छ ) था। ये बंबईमें तैलका व्यापार करते थे । इनके दो लग्न हुए थे। दूसरे लग्न कोठारावाले शा. तेजपाल लघा पालागीकी पुत्री तेजबाईके साथ हुए थे। बंबई में रहते इनके कई बालक हुए। परन्तु जीवित एक भी न रहा । इसलिए ये, जब श्रीमनो तेनबाईके गर्भसे इनके बड़े पुत्र लखमसी भाईका जन्म हुआ था, तब लालजी ठाकरसीकी कंपनीमें हिस्सेदार बनकर कच्छमें चले गये थे। वहाँ उनके दो बच्चे और हुए। बायांचाई
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com