________________
श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन
दो लड़के-नवीनचंद और जवेरचंद; दो लड़कियाँ-रतनबाई और मधुरीबाई । सन् १९२३ में नवलबाईका देहांत हो गया।
___पाँच लग्न सांधाणके पटेल सा राघवजी खीमजीकी लड़की हीरबाईके साथ सन् १९२४ में हुए । इनसे कोई सन्तान नहीं हुई । सन् १९२७ में बाईका देहांत हो गया !
पुन्सीमाईका स्वभाव शान्त, सेवापरायण, परदुःखकातर स्पष्ट और सरल है । अपनी स्वाभाविक उदारताके कारण ये अनेक गरीबोंको मुफ्त भी दवा दिया करते हैं।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com