________________
श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन ब्रिटिका इंडिया स्टीमनेविगेशन कंपनी लिमिटेड में बंबई में एजंट मुकर्रर हुए । उसमें वे आखिर तक रहे। उनके वंशज अबतक वही काम कर रहे हैं। ____ मालसीमाईके सात लड़के और तीन लड़किया हुए। लड़के १ सामनी २ नागसी ३ चांपसी ४ दामनी ५ लखमसी ६ हीरजी ७ करमसी और लड़कियाँ दो १ पूरबाई २ सोनबाई । अभी उनमें से चांपसी, दामजी और करमसी मौजूद हैं। ___ चांपलीके केशवजी और भोजराज नामके दो लड़के हैं । केशवजीक बंकिमचंद नामका लड़का है। चांपसीकी पत्नीका नाम धनबाई है। उनके लड़के केशवजीकी पत्नीका नाम प्रेमाबाई है।
दामजीमाईके एक लड़का कानजी और लड़की नेणबाई हैं । दामनीमाईकी स्त्रीका नाम जेठीबाई है।
करमसीके कोई संतान नहीं है।
मालसीमाईके तीनों लड़के साथ रहते हैं। उनमें अच्छा संप है। उन्होंने भांडपमें अस्सी हजार खर्चकर बंगले बंधाये हैं। कच्छ रवामें भी अभी जायदाद पर करीब पचास हजार रुपये खर्चे हैं। ___मालसीभाईके लड़के लड़कियोंके लग्नमें करीब पचास हजार रुपये खर्च हुए हैं। सं० १९८४ के आसोनमें कच्छ वामें
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com