________________
३५६
जैन-रत्न
१५ फिर एक चांडाल बनाया । उसने प्रभुके शरीरपर नोचकर खानेवाले पक्षी छोड़े। उन्होंने प्रभुके शरीरको नौचा।
१६ प्रचंड पवन चलाया । उससे प्रभु मंदिरमें हवाके भयंकर झपाटोंसे इधरसे उधर उड़ उड़ कर टकराने लागे ।
१७ वटोलियां पवन चलाया। इससे चाकपर जैसे मिट्टीका पिंड फिरता है वैसे महावीर घूमे ।
१८ हजार भारका एक कालचक्र बनाया और उसे महावीरके सरपर डाला इससे महावीर। घुटनोंतक जमीनमें फंस गये। ___ जब इन प्रतिकूल उपसगोंसे महावीर स्वामी विचलित नहीं हुए तो उसने दो अनुकूल उपसर्ग किये।
१९ उसने सुंदर प्रातःकाल किया। देवताकी ऋद्धि बताई और विमानमें बैठकर कहाः "हे महर्षि ! मैं तुमसे प्रसन्न हूँ। जो माँगो सो + । स्वर्ग, मोक्ष या चक्रवर्तीका राज्य । जो चाहिए सो माँग लो।" ___ २० एक ही समयमें छहों ऋतुएँ प्रगट की; फिर जगमनमोहक देवांगनाएँ बनाई, जिन्होंने हाव, भाव, कटाक्षसे उनको विचलित करनेका यत्न किया।
१ चक्रकी तरह फिरानेवाला वायु, भूतिया पवन
x विशेषावश्यकमें यह परिसह नहीं है । इसकी जगह उन्नीसवाँ और उन्नीसवेंकी जगह संवर्तक वायुका चलाना लिखा है । कल्पसूत्रमें उन्नीसवाँ और बीसवाँ बीसवेंमें हैं और उन्नीसवेंमें लिखा है:-" प्रभात करके संगमने महावीरको कहा कि सवेरा हो जानेपर भी, इस तरह ध्यानमें कहाँतक रहोगे!"
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com