________________
३८०
जैन-रत्न
जीव शरीरसे भिन्न कैसे हो सकता है ? जैसे पानीसे बुद्धदा उठता है और वह पानीहीमें लीन हो जाता है वैसे ही जीव भी शरीरहीसे पैदा होता है और उसीमें लीन हो जाता है । मगर तुम्हारी धारणा मिथ्या है । कारण,__ यह जीव देशसे प्रत्यक्ष है । इच्छा वगैरा गुण प्रत्यक्ष होनेसे जीव स्वसंविद् है; यानी उसका खुदको अनुभव होता है । जीव देह और इन्द्रियसे भिन्न है । जब इन्द्रियाँ नष्ट हो जाती हैं तब वह इन्द्रियोंको स्मरण करता है और शरीरको छोड़ देता है।
वायुभूतिका संदेह जाता रहा और उसने भी अपने ५०० शिष्यों के साथ दीक्षा लेली। __ व्यक्तने जब ये समाचार सुने तो वे भी महावीरके पास गये । महावीर बोले:--" हे व्यक्त, तुम्हारे दिलमें यह शंका है कि, पृथ्वी आदि पंचभूत हैं ही नहीं । वे हैं ऐसा जो भास होता है वह जलमें चंद्रमा होनेका भास होनेके समान है । यह जगत शून्य है । वेदवाक्य है कि 'इत्येश ब्रह्मविधिरञ्जसाविज्ञेयः' अर्थात यह सारा जगत स्वपके समान है । और इस वाक्यका तुमने यह अर्थ कर
१-ये कोल्लाक गाँवके रहनेवाले थे। इनके पिताका नाम धनुर्मित्र और माताका नाम वारुणी था । इनका गोत्र भारद्वाज था । इनकी आयु ८० बरसकी थी । ये ५० वरस तक गृहस्थ, १२ बरस तक छद्मस्थ साधु और १८ बरस तक केवली रहे ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com