________________
खंड : २
'शादी नहीं करने' के निश्चयवालों के लिए राह
[१]
किस समझ से विषय में से छूटा जा सकता है ?
शादी नहीं करने के निश्चयवाले को
प्रश्नकर्ता : मुझे शादी करने की इच्छा नहीं है, लेकिन माँबाप और अन्य रिश्तेदार शादी के लिए दबाव डाल रहे हैं। तो मुझे शादी करनी चाहिए या नहीं?
दादाश्री : यदि शादी करने की इच्छा ही नहीं हो तो, क्योंकि आपने अपना यह 'ज्ञान' लिया है इसलिए आप पार उतर सकोगे । इस ज्ञान के प्रताप से सबकुछ हो सकता है। मैं आपको यह समझाऊँगा कि किस तरह रहना है, और यदि पार उतर गए तब तो अति उत्तम है। आपका कल्याण हो जाएगा !
प्रश्नकर्ता : शादी करवाने के लिए सभी लोग बहुत फोर्स कर रहे हैं।
दादाश्री : आपको 'व्यवस्थित' समझ में आ गया है या
नहीं ?