________________
व्याख्यान- पाँचवाँ
૩૭
साथ में परमाधामियो मार मारना शुरू कर देते हैं । मनुष्यगति मे नवमास तक गर्भमें रहना पड़ता है । उनके बाद जन्म होता है ! और क्रम क्रम से बढ़ता है । देवलोक में एसा नहीं है । देवलोक में तो उत्पन्न होने के साथमें ही भरयौवनावस्था होती है ।
नरक, तिर्यच, मनुष्य और देव इन चार गतियों में अपनी आत्मा अनन्तकाल से भटक रही है । समकिती आत्मा अविरति को डाकन मानता है और विरति को पट्टराणी मानता है । मिध्यात्वी आत्मा दुख में हाय वाप । हाय माँ । हायवोय हायवोय करता है । लेकिन समकिती जीव समताभाव से कर्म स्वरूप को विचार करके पूर्वकृत पाप के पश्चात्ताप को करता हुआ कर्मभार से हलका बनता है । तुम सब समकित धारी वनो यही शुभेच्छा ।